PhoolPada Road Pani Samasya

PhoolPada Road Pani Samasya
फुलपाड़ा रोड पानी समस्या
फुलपाड़ा में पानी ना आने से पब्लिक हुई बेचैन फुलपाड़ा में 6 दिन पर पानी दिया जा रहा है इसलिए पब्लिक है बेचैन पानी आने का कोई टाइम टेबल नहीं कभी 2:00 बजे रात को कभी 4:00 बजे सुबह कभी 12:00 बजे लोफर बहुत लोग ऐसे हैं जो पानी भी नहीं भर पा रहे हैं  जैसे कि बैचलर है वह पानी भरेगा या जॉब पर जाएगा 
महानगरपालिका और कुछ करना चाहिए ऐसे ही रहा पानी का तो बहुत ही जल्द फुलपाड़ा समस्या उत्पन्न होंडा स्टार्ट हो जाएगी अभी तो गर्मी भी उतना नहीं है जो पानी की समस्या  होनी चाहिए ज्यादा से ज्यादा 2 दिन पर पानी दे दीजिए और एक टाइम टेबल पर दीजिए जिससे कि किसी की परेशानी ना हो
जैसे कि मैं बताना चाहूंगा महिला दिवस पर कुछ महिलाओं ने अपनी समस्या बताते हुए बोला की महिना 30 दिन की होती है जिसमें की 6 दिन ही पानी आती है होली के दिन भी पानी नहीं छोड़ा जा इसलिए इस बार की होली सुखा सुखा मनाए महिलाओं ने उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को स्कूल ले जाने के टाइम पानी छोड़ दिया जाता है कभी बच्चे को लाने जाओ या पानी भरो इस पर कुछ महानगर पालिका को सोचना चाहिए  हमारी समस्या को महानगरपालिका समझे और उसे समाधान करें 


--------------------------------------------------------------------------
                       जय भारत जय महाराष्ट्र
                Jay Bharat Jay Maharashtra
--------------------------------------------------------------------------
किसी भी प्रकार का एडवर्टाइज करवाने के लिए हमारी टीम से संपर्क करें
MOBILE NUMBER..7770080304
GMAIL....tvshowhimanshu@gmail.com

                                  धन्यवाद

No comments:

Post a Comment