NAVI Mumbai

Navi Mumbai :: नवी मुंबई में स्थानीय दुर्घटना 



नवी मुंबई इलाके के नेरूल-खरकोपर इलाके में एक ट्रेन हादसा हुआ है. पता चला है कि मुंबई (Mumbai Local) की लाइफ लाइन कही जाने वाली एक लोकल दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हुई. इस हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, नेरुल से खारकोपर जाने वाली लोकल ट्रेन के पटरी से उतरने के दौरान यह हादसा हुआ. हार्बर लोकल के तीन डिब्बे खारकोपर में सुबह करीब नौ बजे उस समय पटरी से उतर गए जब चकरमणि मंगलवार सुबह अपने काम पर जा रहे थे. इससे हार्बर लाइन (हार्बर लोकल ट्रेन) पर लोकल सेवा बाधित हो गई है। लेकिन फिलहाल रेलवे के अधिकारी ट्रेन सेवाओं को सुचारू करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सुबह-सुबह हुए हादसे का खामियाजा मुंबईकरों को भुगतना पड़ा है।


______________________&_______________________.                               WELCOME 
______________________&_______________________
 

No comments:

Post a Comment