पत्नी को अस्पताल में अकेला ना छोड़ना पढ़े इसलिए बजुर्ग मैं घर को ही बना दिया ICU
रिटायर्ड इंजीनियर ज्ञान प्रकाश ने कोई डॉक्टरी की पढ़ाई या कोर्स नहीं किया है लेकिन वह अपनी पत्नी का ख्याल अस्पताल के स्टाफ की तरह ही रखते हैं.
अपनी पत्नी की बेहतर सेहत के लिए उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर वेंटीलेटर तक की व्यवस्था घर पर की हुई है. ज्ञान प्रकाश ने बताया कि उनकी पत्नी कुमुदनी श्रीवास्तव को अस्थमा है. पिछले ४ सालों में वह घर पर कम और अस्पताल में ज्यादा रही हैं. पिभ्ले साल जब वह अपनी पत्नी को अस्पताल से लेकर घर पहुंचे तो उन्होंने उन्होंने सोच लिया कि वह अब दोबारा अस्पताल नहीं जाएंगे. इसके बाद उन्होंने घर को ही अस्पताल में तब्दील कर दिया
ज्ञान प्रकाश ने अपने घर में ऑक्सीजन पाइपलाइन की फिटिंग करवाई है. इसके साथ ही जिस कमरे में उनकी पत्नी रहती हैं उसमें नेबुलाइजर, एयर प्यूरीफायर, सक्शन मशीन और वेंटिलेटर लगाया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के आईसीयू वार्ड की तरह ही उन्होंने एक कमरे को तैयार किया है.
:- शोध में खुलासा: कुंवारे और कम आय वाले पुरुषों में कोरोना से जान जाने का खतरा ज्यादा
कार को भी एंबुलेंस जैसी है व्यवस्था
ज्ञान प्रकाश ने अपनी कार को भी एंबुलेंस जैसा बना दिया है. उन्होंने अपनी कार में ऑक्सीजन की फिटिंग करवाई है. पत्नी को जब कभी भी इमरजेंसी में अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ती है तो वह अपनी ही कार में उन्हें ले जाते हैं. ज्ञान प्रकाश हर हफ्ते २ ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाते हैं. वो कहते हैं कि इस काम में उनकी इंजीनियरिंग ने उनका बहुत साथ दिया. वो लगातार पल्स ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन मीटर मॉनीटर करते हैं और उसी हिसाब से ऑक्सीजन की सप्लाई करते हैं.
क्या आप आज का खबर नहीं पढ़े
तो टेंशन ना लीजिए आपके लिए हिंदी न्यूज़ TV SHOW HIMANSHU लेके आ चुका है हर पल पल की खबर TV SHOW HIMANSHU पर
No comments:
Post a Comment