उत्तर प्रदेश में खुलेगी सभी स्कूल; योगी सरकार की जारी की गई आदेश

उत्तर प्रदेश में खुलेगी सभी स्कूल; योगी सरकार ने
जारी किया यह आदेश|



करना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश में मार्च महीने से सभी स्कूल बंद है जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई करने की काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है हालांकि बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा पढ़ाई कराई जा रही थी


इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश में १९ अक्टूबर से स्कूल खोले जाएंगे मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि पहले चरण में ९ से १२ वीं कक्षा तक के स्कूल १९ अक्टूबर से खुलेंगे लेकिन इस दौरान सभी को करना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा|

उपमुख्यमंत्री ने कह| है कि राज्य में विद्यालय को दो
पालियों में संचालित किए जाएंगे जिसके तरह पहली
पाली में कक्षा ९ और १० तथा द्वितीय पाली मैं कक्षा ११ और १२ के विद्यार्थियों की पढ़ाई होगी|

सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल को यह नियमों का पालन करना होगा|

आपको बता दें की इसकी जानकारी देते हुए दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को उसके माता-पिता और अभिभावकों के लिखित सहमति के बाद ही पठन-पाठन
के लिए बुलाया जाएगा यूपी में १९ अक्टूबर से स्कूल खोले जाने के संदर्भ में अपर मुख्या  सचिव आराधना
शुक्ला द्वारा शासनादेश भी जारी  कर दिया गया है
इससे यह साफ हो गया है कि १९ अक्टूबर से यूपी का स्कूल खुल जाएगा|



आज का न्यूज़ नहीं पढ़े
                          टेंशन ना ले
                                    अपना टीवी शो हिमांशु है ना
आप सबका फेवरेट हिंदी न्यूज़:::Tv show Himanshu



No comments:

Post a Comment