सुमावली::
मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र और मुरैना जिले में सुमावली एक विधानसभा क्षेत्र है. यह मुरैना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. सुमावली विधानसभा क्षेत्र मुरैना जिले में स्थित छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र जौरा और मुरैना तहसील के कुछ हिस्सों को शामिल करता है. सबलगढ़, जौरा, मुरैना, दिमनी और अंबाह इस मुरैना जिले में है.
यह भी पढ़ें :
By Election : सांवेर विधानसभा सीट पर पहली हो रहा है उपचुनाव, जानें इतिहास
सुमावली विधानसभा क्षेत्र का परिसीमन साल १९७७ में हुआ था. इस सीट से सबसे पहले निर्वाचित सदस्य तब तत्कालीन जनता पार्टी से जाहर सिंह शर्मा के रूप में जनता ने चुना. इस चुनाव में वे भारी बहुमत से विजयी होकर क्षेत्र के पहले विधायक बने. जिले का सुमावली विधानसभा क्षेत्र ऐसा इकलौता क्षेत्र हैं जहां ब्राम्हण मतदाता निर्णायक भूमिका है. वहीं, इस २०१८ में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए ऐंदल सिंह कंषाना के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली है. जिस पर उपचुनाव होने वाला है. तीन नवंबर को मतदान होगा और दस नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
साल सदस्य पार्टी
१०७७ जहर सिंह जनता पार्टी
१९८० योगेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी
१९८५ कीरत राम सिंह कंसाना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
१९९० गजराज सिंह सिकरवार जनता दल
१९९३ अदल सिंह कंसाना बहुजन समाज पार्टी
१९९८ अदल सिंह कंसाना बहुजन समाज पार्टी
२००३ गजराज सिंह सिकरवार भारतीय जनता पार्टी
२००८ अदल सिंह कंसाना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
२०१३ सत्य पाल सिंह भारतीय जनता पार्टी
२०१८अदल सिंह कंसाना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
२०२० उपचुनाव होने वाले है
यह भी आप जरूर पढ़ें::
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
क्या आप आज का खबर नहीं पढ़े टेंशन ना लीजिए और पल-पल की खबर सिर्फ टीवी शो हिमांशु पर
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
======================================
आपको कुछ हमें संदेश देना हो तो आप हमें इंस्टाग्राम पर दे सकते हैं इंस्टाग्राम का लिंग नीचे दिया हुआ है धन्यवाद आप सबको जो जो हमारे इस न्यूज़ को पढ़ें
नहीं तो आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं और उस पर भी बात कर सकते लिंक नीचे है
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
---------------------------------_-----_-----_--_--------
No comments:
Post a Comment