दिवाली और छठ पूजा में यात्रियों को परेशानी से बचाने को लेकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में एक दर्जन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इन ट्रेनों के परिचालन से आम यात्रियों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं रेलवे अब टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) की तैयारी शुरू कर दी है. ये सभी ट्रेन देश के बड़े शहरों के लिए चलाई जाएगी. रेलवे का टिकट IRCTC की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है.
रेलवे के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जोन के विभिन्न स्टेशनों से २० अक्तूबर से ३० नवंबर तक होगा. इनमें रोजाना चलनेवाली दो ट्रेनों के अलावा तीन ट्रेनें सप्ताह में दो दिन व सात ट्रेनें साप्ताहिक चलेंगी. इन ट्रेनों की ऑनलाइन व टिकट काउंटर से बुकिंग शीघ्र शुरू होगी.
======================================
यहां मिलेगा कन्फर्म टिकट- भारतीय रेल (Indian Railways) ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. अब आप ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के प्लेटफॉर्म पर भी रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं. अमेजन इंडिया ने इंडियन रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत अमेजन यूजर्स कन्फर्म ट्रेन टिकट पा सकेंगे. ( Khabar Arena )
#####################$##########
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
क्या आप आज का खबर नहीं पढ़े टेंशन ना लीजिए और पल-पल की खबर सिर्फ TV show Himanshu पर
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
______________________________________
All link follow me
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
No comments:
Post a Comment