देशभर में ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल खत्म:सरकार बोली- हिट एंड रन के नए नियम मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से चर्चा के बाद लागू होंगे

देशभर में ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल खत्म:सरकार बोली- हिट एंड रन के नए नियम मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से चर्चा के बाद लागू होंगे


30 दिसंबर से देशभर में चल रही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल केंद्र सरकार से बातचीत के बाद मंगलवार देर रात को खत्म हो गई। ट्रक ड्राइवर्स केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के नए नियमों को लेकर पिछले 4 दिनों से विरोध कर रहा था।


हड़ताल का सबसे ज्यादा असर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 10 से ज्यादा राज्यों में देखने को मिला था। इसकी वजह से पेट्रोल, घरेलू गैस, दूध और सब्जियों जैसे जरूरी सामानों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया है कि हिट एंड रन कानून से जुड़े मसलों पर बात की जाएगी। इसके साथ ही ट्रक ड्राइवरों से अपील की गई है कि वो हड़ताल वापस लें।


न्यूज एजेंसी ANI से केंद्रीय गृह सचिव ने बताया कि न्याय संहिता की धारा 106 (2) में 10 साल की सजा और जुर्माने को लेकर वाहन चालकों की चिंता पर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की गई।


सरकार ये बताना चाहती है कि नए कानून एवं प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं। इस धारा को लागू करने से पहले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से विचार विमर्श किया जाएगा। इसी के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा। हम सभी वाहन चालकों से अपील करते हैं कि आप अपने काम पर लौट आएं।

____________________________________________

                    Tv show Himanshu 

ऐसे ही न्यूज़ के लिए हमें फॉलो कर ले
    हमसे बात करने के लिए जीमेल पर मैसेज करो
Jhahimanshu795@gmail.com 
____________________________________________

No comments:

Post a Comment