Petrol-Diesel के दाम लगातार २४ वें दिन स्थिर
नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में सोमवार को लगातार 24 वें दिन भी दोनों ईंधन के दामों में कोई घटबढ़ नहीं हुई।
विश्व भर में कोविड-१९ के मामले बढè रहे हैं। इस कारण से कच्चे तेल की मांग काफी घट गई है और कच्चे तेल का दाम एक बार फिर से ४० डॉलर प्रति बैरल के से नीचे आ गया। डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले ३४ दिन से स्थिर हैं।
पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार २२ सितंबर को ७ से ८ पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमत में लगातार नरमी देखने को मिली। अमरीका और यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिता है।
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल ८१.०६ रुपये जबकि डीजल ७०.४६ रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल ८७.७४ रुपये प्रति लीटर और डीजल ७६.८६ रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
कोलकाता में पेट्रोल ८२.५९ रुपये प्रति लीटर और डीजल ७३.९९ रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत ८४.१४ रुपये प्रति लीटर और डीजव ७५.९९ रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। (कीमत रुपये प्रति लीटर में....
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली ७०.४६ ८१.०६
मुंबई ७६.८६ ८७.७४
कोलकाता ७३.९९ ८२.५९
चेन्नई ७५.९५ ८४.१४ (एजेंसी)
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
यह जरूर पढ़ें:
क्या आप आज का खबर नहीं पढ़े तो टेंशन ना लीजिए हर पल पल की खबर सिर्फ टीवी शो हिमांशु पर
अधिक जानकारी हेतु हमें फेसबुक पर फॉलो करें फेसबुक का लिंक नीचे दिया हुआ
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
No comments:
Post a Comment