बड़ा तोहफा: इन कर्मचारियों की हुई चांदी, मोदी सरकार देगी १०,००० रुपए

बड़ा तोहफा: इन कर्मचारियों की हुई चांदी, मोदी सरकार देगी १०,००० रुपए

सरकार ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्यौहारों के मौके पर १०,००० रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम देने का फैसला किया है। उपभोक्ता खर्च बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने की योजना के तहत सरकार ने यह कदम उठाया है।



१  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। सीतारमण ने कहा कि छठे वेतन आयोग से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को त्योहार के लिए अग्रिम देने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई थी।

२ उन्होंने कहा कि एकमुश्त उपाय के तहत सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को १०,००० रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम देने का फैसला किया है।

३ उन्होंने कहा कि १०,०००रुपये का यह अग्रिम प्री-पेड रुपे कार्ड के रूप में होगा।


४ ये फेस्टिव एडवांस ३१ मार्च, २०२१ तक खर्च करना होगा।

५ वित्त मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को इस अग्रिम का भुगतान १० किस्तों में करना होगा। इस पर सरकार ४,००० करोड़ रुपये खर्च करेगी।


आज का खबर आप नहीं पढ़े तो टेंशन क्यों ले रहे हो
आपके लिए हर पल पल की खबर लेकर आ चुका है Tv show Himanshu न्यूज़ पर जो आप सबका मनपसंद हिंदी न्यूज़ है




No comments:

Post a Comment